छोटे मन से कोई भी बड़ा नहीं होता
टूटे मन से कोई भी खड़ा नहीं होता ॥
विश्वास और हिम्मत को थामे रखना
हिम्मतों के बिना संघर्ष कोई पूरा नहीं होता ॥
जब तक हो न सफल हिम्मत को न त्यागो तुम
संघर्षों का मैदान छोड़ कर न भागो तुम ॥
टूटे मन से कोई भी खड़ा नहीं होता ॥
विश्वास और हिम्मत को थामे रखना
हिम्मतों के बिना संघर्ष कोई पूरा नहीं होता ॥
जब तक हो न सफल हिम्मत को न त्यागो तुम
संघर्षों का मैदान छोड़ कर न भागो तुम ॥
बिना किये कुछ युहीं जय जय कार नहीं होती
संघर्ष करने वालों की कभी हार नहीं होती ॥
मंज़िलें उनको ही मिलती हैं जिनके सपनों में है जान होती
पंखों से नहीं अरे हौसलों से है उड़ान होती ॥
- श्री अटल बिहारी वाजपेयी