Tuesday, December 20, 2011

तार मन कि तुम्ही से जुडी ही रहे

तार मन कि तुम्ही से जुडी ही रहे,
आत्म ज्योति सभी कि जगी ही रहे,
आरजू है यही  कि तेरी गोद में, बाबा हसती हर एक ज़िन्दगी रहे ||


हो ह्रदय में नहीं बदले कि भावना,                                   
सब के खातिर सदा हो ये शुभ कामना |
उरमे प्रभु प्रीत सबके  बसी ही रहे,
बाबा हसती हर एक ज़िन्दगी ही रहे ||

विश्व सारा हमारा ये  अपना ही घर, 
सबके हम, सब हमारे ही आये नज़र | 
हर डगर फूलों से यूँ सजी ही रहे,
बाबा हसती हर एक ज़िन्दगी ही रहे ||
तार मन कि तुम्ही से जुडी ही रहे ||

भूलें भटकें उन्हें पास लाना हमें,
जो मिला है उन्हें भी दिलाना हमें |
ये लगन दिल में हर दम लगी ही रहे,
बाबा हसती हर एक ज़िन्दगी ही रहे ||

तार मन कि तुम्ही से जुडी ही रहे,
आत्मा ज्योति सभी कि जगी ही रहे,
आरजू है यही कि तेरी गोद में बाबा हसती हर एक ज़िन्दगी रहे ||


तार मन कि तुम्ही से जुडी ही रहे||

No comments: